Author(s): प्रा. डॉ. प्रीती बी. इंगळे (वाकपांजर)
सरांश: परवीन सुल्ताना हिन्दुस्थानी शास्ञिय संगीत की एक प्रसिध्द गायिका थी, जिन्होने अपनी सुर प्रतिभासे संपुर्ण जगत मे पटीयाला घरानों का नाम रोशन कर दिया। परवीन सुल्ताना एक एैसी विलक्षण गायिका थी, जिनको वर्ष 1976 मे पदमश्री से सन्मानित कीया गया था। आसमीया परीवेश से तालोकात रखने वाली परवीन सुल्ताना जी ने पटीयाला घराने की गायकी मे अपना एक अलग मुकाम बनाया है। सुल्तानाजी के परीवार मे अनेक पीढीयोंसे हिन्दुस्थानी शास्ञीय संगीत की परंपरा यह चलती आ रही है।
DOI:10.61165/sk.publisher.v11i12.88
Download Full Article from below:
संगीत सम्राज्ञी: पद्म भूषण बेगम परवीन सुल्तानाजी
Pages:454-460