Author(s): रेणू एम. भाटीया१, डॉ. जयश्री अ. सकळकळे२
प्रस्तावना: पटकथा किसी फिल्म या दूरदर्शन कार्यक्रम के लिए पटकथा लेखक द्वारा लिखा गया एक ब्लूप्रिन्ट अथवा आधार स्तंभ होता है। यह मूल रुप से भी लिखा जा सकता है अथवा किसी कहानी या उपन्यास को आधार मानकर भी तैयार किया जा सकता है। इसमें किसी कहानी या उपन्यास मे वर्णित पात्रों के, स्वरूप का विशेष वर्णन तथा पात्रों के बीच संवाद में होने वाली घटनाओं व दृश्यों का विस्तृत ब्यौरा होता है।
DOI:10.61165/sk.publisher.script.writing.2024.60
Download Full Article from below:
पटकथा लेखन, उद्भव एवं पटकथा लेखक की भूमिका एवं महत्व
Pages:301-305
